/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/18/gold-1610956084.jpg)
सोना-चांदी खरीदने का यह शानदार मौका है क्योंकि इनके भाव अब बेहद कम हो चुके हैं। सोने का भाव 6 महीने में सोना 8400 रुपये गिर चुका है। 1 जनवरी 2021 को एमसीएक्स पर सोना वायदा 50244 रुपये था। जो आज 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस महीने सोने में सबसे बड़ी गिरावट 8 जनवरी 2021 को देखने को मिली थी। एमसीएक्स पर सोने का फरवरी 8 जनवरी को 2086 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 48818 रुपये पर पहुंच गया था।
एमसीएकस शुक्रवार को सोना और चांदी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। एमसीएक्स पर सोना 519 रुपये की गिरावट के साथ 48702 रुपये पर बंद हुआ था। 50000 रुपये की ओर बढ़ते सोने में अचानक से 1 परसेंट की गिरावट आई। ये सुस्ती सोने में आज शुरुआती ट्रेडिंग में दिखी। लेकिन अब इसमें खरीदारी बढ़ रही है। सोना 170 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
चांदी भी शुक्रवार को 1700 रुपये प्रति किलो टूटकर 64980 रुपये पर बंद हुई थीण् लेकिन आज एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 300 रुपये की मजबूती के साथ 65000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
बीते शुक्रवार यानी 15 जनवरी को एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 519 रुपये सस्ता होकर 48702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके पहले 1 जनवरी को एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 50244 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआण् अगर जनवरी में अबतक सोने की कीमतों को देखें तो 8 जनवरी को आई गिरावट के बाद सोने की कीमतों में रिकवरी भी लौटी, जिसकी वजह से सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता हुआ है। अभी सोना 48875 के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
जबकि चांदी में 9 जनवरी 2021 को 6000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई थी। तब चांदी 63850 रुपये तक लुढ़की थी। लेकिन फिर इसमें रिकवरी लौटी। आज एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 65439 रुपये प्रति किलो पर है यानी चांदी जनवरी में अबतक 1500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।
एमसीएक्स पर गोल्ड वायदे का उच्चतम स्तर 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जो सोने के फरवरी वायदा ने 7 अगस्त 2020 को बनाया था। मौजूदा भाव से तुलना करें तो सोना के वायदा अपने उच्चतम स्तर से 8400 रुपये सस्ता है।
इसी तरह 10 अगस्त 2020 को चांदी ने भी अपना उच्चतम स्तर 79147 रुपये प्रति किलो छुआ था। एमसीएक्स पर चांदी का मौजूदा भाव 65062 रुपये प्रति किलो है यानी चांदी अपने उच्चतम स्तर से 14ए000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |