
Gold Price 2 April 2021 की रिपोर्ट इस प्रकार है कि आज सोना—चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। हालांकि आज गुड फ्राइडे होने की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का अवकाश है। हालांकि गुरूवार शाम सोने की अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 228.00 रुपये की तेजी के साथ 44,865.00 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 1226.00 रुपये की तेजी के साथ 65,040.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 22.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,730.59 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.53 डॉलर की तेजी के साथ 24.97 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
देश के चार प्रमुख शहरों सोना और चांदी का भाव इस प्रकार है—
दिल्ली में सोना और चांदी का भाव
22ct Gold : Rs. 43810
24ct Gold : Rs. 47800
Silver : Rs. 65000
मुम्बई में गोल्ड और चांदी का भाव
22ct Gold : Rs. 43380
24ct Gold : Rs. 44380
Silver : Rs. 65000
कोलकाता में सोना और चांदी का भाव
22ct Gold : Rs. 44300
24ct Gold : Rs. 47000
Silver : Rs. 65000
चेन्नई में गोल्ड और चांदी का भाव
22ct Gold : Rs. 42390
24ct Gold : Rs. 46210
Silver : Rs. 68700
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |