/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/10/gold-price-1628589174.jpg)
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 21 सितंबर को सोना की कीमत बढ़ी तो चांदी सस्ती हुई है। भारतीय सर्राफा बाजार में सुबह के वक्त सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी की कीमतों में फिर से गिर गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी मंगलवार को सुबह 999 शुद्धता वाले सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी 53 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।
धाुतु शुद्धता मंगलावर सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46404
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 46218
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 42506
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 34803
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27146
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 59661
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |