भारतीय सर्राफा बाजार में Gold और Silver के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज (सोमवार) यानी 10 जनवरी 2022 को सोना सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत जरा सी बढ़ी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 10 जनवरी को सुबह के वक्त 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की तुलना में 65 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट साथ 47518 रुपये है। चांदी (Silver Price) आज सुबह को बीते कारोबारी दिन की तुलना में महंगी हुई है। 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट अब 60054 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47328 रुपये, 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 43571 रुपये हो गई है। वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना 35639 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।