/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/01/gold-silver-price-1612176670.jpg)
अब आप सोना-चांदी खरीद सकते हैं क्योंकि सरकार ने इन पर से टैक्स घटा दिया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते ही सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोना करीब 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्चेंज पर बजट खत्म होते ही सोने के वायदा दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान जानकारी दी कि सरकार सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तार्किक बना रही है। वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इसके साथ ही सोना-चांदी पर 2.5 फीसदी एग्री सेस लगा दिया गया है। आपको बता दें कि जुलाई 2019 में सरकार ने 7.5 फीसदी से 2.5 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी थी जिसके बाद सोना-चांदी की कीमत काफी बढ़ गई थीं।
बजट के बाद सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट जारी है। दरअसल फिलहाल सोने पर कस्टम ड्यूटी बहुत ज्यादा है। इस समय यह 12.5 फीसदी है। इसके अलावा 3 फीसदी का जीएसटी अलग से लगता है। इस वजह से सोने-चांदी की कीमत काफी ज्यादा रहती हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |