प्रदुषण धरती का गला घोट रहा है। सारी दुनिया प्रदूषण सिरदर्द हैं लेकिन हैरानी की बात तो यह कि इसका जिम्मेकार दुनिया ही है। यह खुद ही कचरा कर खुद समेटने की कोशिश करती रहती है। इस तरह से संयुक्त अमीराक ने लोगों को यात्रा का लालच देकर उन्हीं से सफाई करा रही है। ऐसे में प्लास्टिक कचरे से मुक्ति पाने के लिए सरकारें जनता के लिए नई घोषणाएं करती रहती हैं।


यह भी पढ़ें- मणिपुर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर SAPO के अनिश्चितकालीन बंद की अनदेखी करने का लगाया आरोप


ऐसी ही एक पहल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने की है। UAE की राजधानी अबु धाबी में नगर पालिकाओं और परिवहन विभाग के एकीकृत परिवहन केंद्र (ITC) ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उनको प्लास्टिक की खाली बोतलों की जगह मुफ्त की यात्रा करने को मिलेगी।



हर बोतल पर मिलेगा अंक


इसके लिए यात्रियों को खाली प्लास्टिक बोतलें जमा करनी होगी. हर खाली प्लास्टिक की बोतल में अंक मिलेगा। इन अंकों का इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन की बसों में किराए के तौर पर किया जा सकेगा।


यह भी पढ़ें- हथौड़े से उतारा मौत के घाट फिर बॉडी के टुकड़े टुकड़े कर सड़क बिखेरा, जानिए खौफनाक मौत मिस्ट्री




प्वाइंट्स फॉर प्लास्टिक: द बस टेरिफ


इस पहल का नाम 'प्वाइंट्स फॉर प्लास्टिक: द बस टेरिफ' रखा गया है। पहल के पहले चरण में अबू धाबी के मुख्य बस स्टेशन में एक प्लास्टिक जमा मशीन स्थापित की जाएगी। इसमें यात्री प्लास्टिक की खाली बोतलें जमा कर सकेंगे। छोटी बोतल (600 मिली या उससे कम) को 1 अंक मिलेगा। बड़े प्लास्टिक बोतल या 600 मिली से अधिक की बोतलों को 2 अंक मिलेंगे। 10 अंक 1 दिरहम के बराबर माना जाएगा।