/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/06/gold-silver-1612619258.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी रही है। 1 फरवरी को बजट के बाद से जो सिलसिला शुरू हुआ है जारी है। सोना 7 महीने में सबसे निचले स्तर पर बिक रहा है। अगले हफ्ते में भी सोने की कीमत उठने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सोमवार को जब बाजार खुलेगा तब सोने की कीमत पर क्या असर पड़ता है इस पर पूरे देश की नजर है।
1 फरवरी के बाद से सोने की कीमत लगातार गिर रही है। पिछले 5 दिनों में सोने के भाव की पूरी जानकारी इस प्रकार है-
29 जनवरी- 49.830
1 फरवरी - 48.745
2 फरवरी- 48.537
3 फरवरी - 47.976
4 फरवरी- 47.544
5 फरवरी- 47.380
इसलिए गिर रही है सोने की कीमत
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी की कीमतों पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 परसेंट से घटाकर 7.5 परसेंट कर दिया है। वित्त मंत्री ने ये कदम सोने की स्मगलिंग को रोकने लिए उठाया है। कस्टम ड्यूटी घटने से तो सोना सस्ता हो ही रहा है। इसके अलावा दुनिया के बाजार में जो हालात हैं उसका असर भी सोना-चांदी पर पड़ रहा है। आपको बता दें कि जुलाई 2019 में सरकार ने कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से 2.5 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी थी जिसके बाद सोना-चांदी की कीमतें काफी बढ़ गई थीं। 12.5 परसेंट कस्टम ड्यूटी के ऊपर 3 फीसदी का जीएसटी अलग से लगता है। इस वजह से सोने-चांदी की कीमत काफी ज्यादा रहती हैं।
पिछले 5 दिनों में सोने की कीमत जरूर गिर गई हो लेकिन सोना अच्छे रिटर्न की पहचान हैं। रियल एस्टेट की तुलना में सोने ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। रियल एस्टेट की कीमतों में पिछले कुछ समय से ठहराव आ गया हैं। 2020 में गोल्ड ने सभी एसेट क्लास में सबसे अच्छा रिटर्न दिया था। बजट से पहले भी सोने की कीमतें लगातार उठ रही थीं लेकिन घटाने के बाद से गिरावट का दौर लगातार जारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |