गोवा के पोंडा विधानसभा के पूर्व विधायक लावू मामलेदार (Lavu Mamledar) ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (TMC) से इस्तीफा दे दिया। मामलेदार ने टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लिखे अपने त्याग पत्र में आरोप लगाया कि यहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पार्टी द्वारा तय कंपनी यहां के लोगों के बारे में नहीं जानती है। 

पूर्व विधायक इससे पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) (MGP) में थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन करके लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया। मामलेदार ने इसी साल सितंबर में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फलेरियो (Former Goa Chief Minister Faleiro), कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता यतीश नायक और गोवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव विजय पाई के साथ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था। 

इस घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद फलेरियो ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के पार्टी छोड़ने पर पार्टी मिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल के लोगों का नियंत्रण है क्योंकि जो लोग पार्टी में शामिल हुए है वह गोवा के रहने वाले हैं।