/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/31/dailynews-1640936286.jpg)
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिये शुक्रवार को अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा और वकील-राजनीतिक नेता अमित पालेकर का नाम शामिल है. महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. आप की गोवा प्रभारी आतिशी ने इन 10 उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दी है. ये उम्मीदवार उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा जिलों की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
'आप' गोवा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली दूसरी पार्टी बन गई है. इससे पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने भी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पालेकर सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि भाजपा छोड़ आम आदमी का दामन थामने वाले वीके राणे पोरियम से चुनावी मैदान में होंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |