ब्रिटेन के न्यूपोर्ट में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। दरअसल इस हादसे में एक लड़की को अपने दो दोस्तों की लाशों के साथ कार में 2 दिन गुजारने पड़े। हालांकि 46 घंटों की खोजबीन के बाद लड़की को बचा लिया गया। घायल लड़की की मां भी हादसे वाली जगह से तीन बार गुजरीं, लेकिन कार के पेड़ों के पीछे छिपे होने के कारण वो उसे देख नहीं पाईं। 

ये भी पढ़ेंः 104 पैसेंजर को लेकर गुफा में घुसी थी ट्रेन और फिर हो गई गायब, 100 साल बाद भी नहीं मिला सुराग


बीस साल की सोफी को गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई और हल्की बेहोशी में होने के चलते वह पुलिस को फोन नहीं कर पाई। सोफी की मां ऐना का कहना है कि जब बेटी घर नहीं आई तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कथित रूप से उन्हें इंतजार करना पड़ा। ऐसे में ऐना अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोफी की तलाश में निकल गई। सोफी और उनकी एक 32 साल की दोस्त शेन अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं, जबकि उनकी 21 साल की दोस्त डार्सी रोज और ईव स्मिथ और 24 साल के दोस्त राफेल जियान की हादसे में मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः अमृत के समान है गर्म पानी का सेवन, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान


सोफी की मां ऐना का कहना है, मैं वहां से तीन बार ड्राइव करके निकली। सोफी वहां 20 यार्ड की दूरी पर पड़ी हुई थी, अपने मृत दोस्तों के पास, लेकिन मैं उसे पेड़ों की वजह से नहीं देख पाई। वो ये पक्का सोच रही होगी कि वह मरने वाली है। वो चिल्ला रही थी लेकिन कोई उसकी आवाज नहीं सुन पाया।ऐना ने बताया कि उनकी बेटी सोफी को सिर पर चोट आई है। तीन दोस्त स्पोर्ट्स और सोशल क्लब में रात 11 बजे गईं और वहां शेन और राफेल से मिलीं। सभी यहां से शेन के परिवार के पास जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में किसी अज्ञात शख्स को गाड़ी से उतारा, फिर रात 2 बजे गाड़ी आखिरी बार सीसीटीवी में दिखी थी। इसके बाद यह हादसे का शिकार हो गई। ये साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। ऐना का कहना है कि उन्होंने पुलिस को 20 बार फोन किया था। वहीं सोफी इतनी बुरी तरह घायल हुई थीं कि अपने फोन तक का इस्तेमाल नहीं कर सकीं। बाद में पुलिस हेलीकॉप्टर के जरिए इनकी तलाश करने को राजी हुई। ऐना को आधी रात को उनकी 23 साल की बेटी जॉर्जिया का फोन आया, जिसने बताया कि गाड़ी मिल गई है।