/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/03/11/219-1520751987.jpg)
वृहत्तर मठघरिया बोहागी उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित बिहू कार्यक्रम में एक युवती के निजी अंग में हाथ लगाने वाला लंपट की लोगों ने जमकर पीटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए लंपट का नाम गणेश माली(48, मठघरिया) है। पुलिस ने बताया कि बिहूं देखने आई एक युवती के निजी अंग में माली हाथ लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद युवती ने माली की पीटाई कर दी।
इसी बीच माली की पत्नी ने युवती की पीटाई की। इसको लेकर दोनों के बीच झड़प हुई। बाद में स्थानीय लोगों ने माली की जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |