/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/11/girl-hostage-her-friend-for-drinking-wine-1636615843.jpg)
एक लड़की ने शराब पार्टी (wine party) करने के बाद अपनी ही दोस्त के साथ ऐसा काम कर दिया जिसको लेकर हर कोई हैरान है। इस लड़की ने शराब पीकर अपनी दोस्त लड़की (girl kidnap) को बंधक बना लिया। जब इसका कारण सामने आया तो लोग हैरान और परेशान हो गए। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि दूसरी लड़की ने उसके हिस्से की एक महंगी शराब पी ली थी। इसके बाद नशे की हालत में दोनों ने तोड़फोड़ की और इस पहली लड़की ने उसे बंधक बना लिया। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
यह चौंकाने वाली घटना इंग्लैंड (england) के रॉयल लीमिंगटन स्पा शहर की। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार क्लैरिटी कैनेडी नाम की एक लड़की ने यह सब हंगामा किया है और यह सब उसने अपनी ही जन्मदिन की शराब पार्टी में किया है। इसकी एक दोस्त क्रीडन उसके जन्मदिन की पार्टी में उसके घर गई थी। वहां उन्होंने कैनेडी की एक महंगी शराब की बोतल खत्म कर डाली।
इस दौरान पार्टी चलती रही, थोड़ी देर बाद जब कैनेडी ने अपनी शराब की बोतल ढूंढी वह उसे नहीं मिली। किसी ने बताया कि वह बोतल तो क्रीडन पी गई। जब बर्थडे गर्ल को इसका पता चला तो वह बुरी तरह नाराज हो गई। कैनेडी ने क्रीडन से बोतल के पैसे मांगे तो इसे लेकर दोनों में जमकर लड़ाई हो गई। यह लड़ाई धीरे-धीरे इतना बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई।
इसी बीच कैनेडी दोस्त को खींचकर एक कमरे में बंधक बना लिया। पार्टी में आए कुछ लोगों को तो पता ही नहीं चल पाया कि मामला यहां तक पहुंच गया जबकि कुछ लोग बीच-बचाव में दिख रहे थे। वह उसे बार-बार उसे मारने की धमकी दी रही थी। इतना ही नहीं कैनेडी ने दोस्त के सिर पर शराब की खाली बोतल भी मार दी थी।
लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दे दी और अगले दिन उसकी दोस्त ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया। आखिरकार स्थानीय अदालत ने आरोपी युवती को बंधक बनाने और मारपीट का दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में बर्थडे गर्ल आरोपों से इनकार करती रही, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |