हरियाणा के बल्लभगढ़ में कथित तौर पर छात्र को (Giving chocolates to a student) चॉकलेट देने से स्कूल में हुई पिटाई से आहत 11वीं की एक छात्रा ने पन्हैडा खुर्द स्थित एक निजी स्कूल की तीसरी (11 student jumped from the third floor of a private school ) मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे 28 नवंबर को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया। जहां से रविवार को उसे छुट्टी मिल गई। छात्रा के पिता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने 26 नवंबर को किसी (student of class 11 had brought chocolates to a student) छात्र को चॉकलेट लाकर दी थी। किसी ने इसकी शिकायत स्कूल के टीचर को कर दी। आरोप है कि इससे गुस्साए टीचर ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद टीचर की प्रिंसिपल को इस बारे में अवगत कराया। बाद में प्रिंसिपल ने भी उसकी पिटाई की। इससे आहत छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

बताया गया है कि बाद में प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत छात्रा के पिता से की। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत उन्हें मिली है।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसे लेकर उन्होंने भी स्कूल का दौरा किया। जहां सोमवार को कुछ खामियां मिली हैं। अब दोनों पक्षों को मंगलवार अपना-अपना पक्ष रखने के लिए डीईओ कार्यालय में बुलाया गया है।