/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/12/vaccine-1628748469.jpg)
इस समय देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान जोरों पर है। जबकि वैक्सीन की अनुपलब्धता अभी भी बनी हुई है। हालांकि लोग पहले से ज्यादा सर्तक हो गए हैं और अपने करीबी की रक्षा के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब तक जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके नहीं लगे हैं और उन्हें इसकी आवश्यकता महसूस नहीं होती, उन्हें बेहद सावधान रहना चाहिए।
डॉक्टर कहते हैं कि अपने बच्चों के साथ रहने वाले ऐसे माता-पिता को पहले से कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि बच्चों के पास अब तक जैब्स की पहुंच नहीं है, ऐसे में संक्रमण के बढऩे का खतरा उनमें कहीं ज्यादा है।
बता दें कि इस स्थिति में बच्चों में 24 घंटे से ज्यादा देर तक बुखार रहता है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने तक की नौबत आ जाती है। इस स्थिति वाले बच्चों में पेट दर्द, मतली, थकान, गर्दन में दर्द, हृदय, फेफड़े, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा, आंखों सहित शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |