नया साल यानि 2022 के (new year) आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोग नए साल के लिए संकल्‍प लेने की तैयारी कर रहे हैं। लोग नए साल से अपने जीवन में अच्‍छी आदतें (good habits) अपनाने और बुरी आदतें छोड़ने के लिए मन बना रहे हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए भी योजनाएं बना रहे हैं। इसी के चलते ज्‍योतिष में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनकी अनदेखी आपकी इन सारी योजनाओं पर पानी फेर सकती है। ये गलतियां इंसान को कंगाल कर सकती हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप ऐसी स्थिति से बचें रहें तो नया साल शुरू होने से पहले कुछ जरूरी काम कर लें।

आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए घर में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जो नकारात्‍मकता का कारण बनें। नया साल शुरू होने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना ही बेहतर है, जो आपको कंगाली की ओर ले जाती हों।

- घर में टूटा हुआ कांच या कांच की ऐसी चीज हो जिसमें दरार हो, उसे घर से तुरंत फेंक दें। यह वास्‍तु दोष घर के लोगों को दरिद्र बना देता है। इसी तरह टूटा हुआ फर्नीचर भी न रखें। यह भी बहुत अशुभ होता है।

- घर में साफ-सुथरा पूजा घर होना, वहां भगवान की विधि-विधान से पूजा होना बहुत शुभ होता है। वहीं खंडित मूर्ति का घर में होना बड़े संकट का कारण बनता है। नए साल में  मुसीबतों से बचने के लिए इन खंडित मूर्तियों को घर से हटा दें।

- घर में टूटे हुए बर्तनों का होना वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसे बर्तन अच्‍छे-भले व्‍यक्ति को भी दिवालिया कर सकते हैं।

- घर में खबरा घड़ी रखना अपने बुरे वक्‍त को खुद बुलावा देना है। खराब या बंद घड़ी घर में नकारात्‍मकता लाती है। इसे तत्‍काल ठीक करवा लेना या घर से हटा देना ही बेहतर होता है।

- कहते हैं कि व्‍यक्ति के जूते-चप्पल हमेशा साफ और अच्‍छे होना चाहिए। ये उसकी पर्सनालिटी के साथ-साथ अच्‍छी किस्‍मत के लिए भी जरूरी है। घर में फटे हुए जूते-चप्‍पल रखना दुर्भाग्‍य और दरिद्रता को बुलावा देना है।

- घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली चीजें यदि खराब हो गईं हों तो या उन्‍हें ऐसे ही पड़े रहने देने की अनदेखी न करें। इसके कारण पैसा हुआ वास्‍तु दोष अच्‍छी चलती चीजों को भी खराब कर सकता है। साथ ही ये धन हानि का भी कारण बनती हैं।