/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/26/budget-2021-1611652637.jpg)
आज एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। यह पहला मौक़ा है जब पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमण ने कुछ दिन पहले यूनियन बजट मोबाइल ऐप जारी किया था जिस पर बजट से जुड़े सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे।
वित्त मंत्री लोकसभा में सुबह 11बजे बजट पेश करेंगी। यह उनका तीसरा बजट होगा। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यह देश का पहला केंद्रीय बजट होगा।
प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं कि इस बजट को कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के असर को कम या दूर करने के एक प्रयास के तौर पर देखा जाएगा। कोरोना काल में बेरोजगारी, महंगाई, वायरस, वैक्सीन, चीन, किसान आंदोलन, कृषि कानून पर विवाद, ये सब कुछ देखने को मिला और यही वजह है कि सभी को बजट से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं।
गृहणी से लेकर किसान तक बहुत उम्मीदें लगाए बजट का इंतजार कर रहा है। उम्मीदें हैं सिलिंडर गैस की कीमतें कम होने का, उम्मीदें हैं महंगाई कम होने का, उम्मीदें हैं टैक्स स्लैब बढ़ने का और उम्मीदें हैं नौकरियों के नए अवसरों का।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |