जोराबाट पुलिस चौकी इलाके में शनिवार तड़के 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर गैस लेकर जा रहा एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के गुवाहाटी के नूनमाटी रिफाइनरी से अरुणाचल प्रदेश के किमींग हाटकीमीग की ओर एलपीजी गैस लेकर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग- 37 पर पलट गया। इसके कारण इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया।

सूचना पाकर मौके पर तुरंत सोनपुर व जोरबाट अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां पहुंच गईं। ट्रेलर में आग नहीं पकड़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

पुलिस ने ट्रेलर के पास बैरिकेट लगाकर वाहनों की आवाजाही को एक ओर से रोक दिया। आईओसी के अभियंता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। सुबह दस बजे के करीब सुरक्षित तरीके से एलपीजी गैसे से भरा ट्रेलर को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।