उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन के बेटे गुलाम को यूपीएसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया।

ये भी पढ़ेंः छा गई सिक्किम की बेहद खूबसूरत पुलिसवाली Eksha Kerung, मेबेलिन कंपनी ने बनाया ब्रैंड मॉडल

यूपी एसटीएफ ने बताया कि अतीक के बेटे असद के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और गुलाम की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः एक ही झटके में आए भारत के त्रिपुरा के अच्छे दिन, जापान ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान


बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में  अतीक का बेटा असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख का इनाम था। अतीक के बेटे असद और गुलाम दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे।

दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। 

उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से कस्टडी रिमांग मांग सकती है। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की।