गुजरात में वडोदरा शहर के गोत्री क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर गोत्री मेडिकल कॉलेज में क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन 15,000 रुपये में बेच रहे सवैया नगर निवासी सोहिल सी. दरबार को एक रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ लिया। 

इस सिलसिले में सवैया नगर निवासी शैलेष उर्फ रवि का. प्रजापति और राजूनगर-2 निवासी प्रतिकभाई चु. डामोर की पत्नी और गोत्री सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में संविदा कर्मी वर्षाबेन (31) को पकड़ लिया गया है। उनकी कोरोना जांच करायी जा रही है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।