/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/01/01-1677664443.jpg)
सोशल मीडिया पर इस दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है एक 40 लाख लग्जरी गाड़ी में आए 2 लोग सड़क से गमले चुरा रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले की जांच ही कर रही थी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है कि जिस गाड़ी से चोरी की गई है वह फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की है। गिरफ्तार आरोपी गुरुग्राम के गांधी नगर का रहने वाला मनमोहन यादव है। पुलिस ने कार और चोरी किए पौधे भी बरामद कर लिए है। ये गमले G20 सम्मेलन के लिए लगाए गए थे।
ये भी पढ़ेंः दालचीनी से हो सकता है मधुमेह का इलाज? जानिए क्या है सच्चाई
Youtuber elvish yadav car is stealing flower pots set up for G-20 event in Gurgaon? pic.twitter.com/LsHCudi0M5
— Nitish Bhardwaj (@hello_nicks) February 28, 2023
वहीं खुद का नाम उछलने के बाद एल्विश यादव भी मीडिया के सामने आ गए हैं। उन्होंने सफाई दी कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस कार का इस्तेमाल किया था। आपको बता दें कि पिछले साल इसी किया कार्निवल कार में एल्विश यादव राजस्थान के तिजारा में रैली करने पहुंचा था।
ये भी पढ़ेंः आपके दिल के लिए एक सुपरफूड है अनार, जानिए इसके हैरान करने वाले फायदे
यूट्यूब पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स वाले एल्विश यादव के पास अभी पोर्श गाड़ी है, हालांकि उसका नंबर नहीं आया है। वहीं वे फॉच्यर्नर गाड़ी से चलते हैं, जिसका नंबर 0001 है। उनका कहना था कि उस गाड़ी में सनरूफ था इसलिए उन्होंने उसका इस्तेमाल किया, ताकि पब्लिक को देखा जा सके। उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि वो मेरी गाड़ी है। जो फैलाया जा रहा उसके खिलाफ में लीगल एक्शन ले रहा हूं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |