/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/23/01-1640267753.jpg)
GSA ग्रुप ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (GAC Aion LX Plus electric SUV) का नाम एऑन LX प्लस से पर्दा हटा दिया है। यह कार एक बार चार्ज करने पर इसे 1,000 किमी तक चलेगी। कंपनी जल्द ही इस कार को बाजार में लॉन्च करने वाली है. जीएसए ग्रुप ने इस कार को नवंबर में हुए ग्वांगजो ऑटो शो (Guangzhou Auto Show) में शोकेस किया था और एऑन LX इलेक्ट्रिक SUV 6 जनवरी 2022 को लॉन्च की जाने वाली है।
चीन के लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट (light duty vehicle test) साइकल के हिसाब से इसे 1 चार्ज में 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक SUV के हिसाब से ये रेन्ज काफी अच्छी है क्योंकि इनका साइज काफी बड़ा होता है। कंपनी ने इस ईवी के साथ साइजेबल बैटरी पैक दिया है जो टॉप मॉडल में 144.4 किलोवाट-आर ताकत जनरेट करता है। इस बैटरी को जीएसी की तकनीक पर बनाया गया है जिसमें इलास्टिक सीट्स का इस्तेमाल किया गया है, ये सामान्य बैटरी के जैसी ही दिखती हैं और इनके मुकाबले 14 प्रतिशत हल्की होती हैं। इस बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 205 वाट-आर/किग्रा बताई गई है।
भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) का बोलबाला है और बहुत सी मौजूदा और नई कंपनियां यहां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही हैं। इनमें से एक यूएस बेस्ड ट्राइटन ईवी है जिसे एक बार चार्ज करने पर 1,200 किमी तक चलाया जा सकता है। ट्राइटन की ये इलेक्ट्रिक SUV दिखने में दमदार और भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |