/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/04/adulteration-in-turmeric-and-red-chilli-powder-1633338524.jpg)
आज के समय में दूध, घी, तेल, फल, सब्जियों और दालों समेत तमाम खाने की चीजों में मिलावट हो रही है। लेकिन अब आपकी रसोई में मौजूद हल्दी, मिर्च (red chilli powder) और धनिया पाउडर भी इस मिलावट के लपेटे में आ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब ईंट व साबुन का पाउडर हल्दी व लाल मिर्च पाउडर में मिलाकर बेचा जा रहा है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने हाल ही में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि बाजार में बिकने वाले हल्दी में कैमिकल वाले रंगों का प्रयोग कर मिलावटखोर उसकी क्वॉलिटी को खराब कर सकते हैं। कैमिकल वाले रंग हमारी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें— गजब! यहां गोल-गोल घूमकर जान दे रहे हजारों पक्षी, वैज्ञानिकों ने दी इतनी बड़ी चेतावनी
अब मार्केट मे मिलने वाली पिसी हुई लाल मिर्च (red chilli powder) में ईंट का चूर्ण, टाक पाउडर, साबुन या रेत डालकर उसें बेचा जा रहा है। ऐसे में अब बाजार से इन मसालों को खरीदते वक्त आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। FSSAI ने इस जालसाजी से बचने की तरकीब भी ट्विटर पर वीडियो के माध्यम से शेयर की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |