/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/07/protest-3-1617787982.jpg)
पंजाब में किसान के आंदोलन के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सरकार द्वारा कोविड को लेकर पंजाब के होटल, रिजॉर्ट और रेस्तरां पर पाबंदियों लगा दी है। इन्हीं पाबंदियों के लिए अमृतसर में होटल, रिजॉर्ट और रेस्तरां मालिकों ने कोविड की पाबंदियों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्रा और दिल्ली मे कोरोना सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहा है। यहां कुछ इलाकों में तालाबंदी लागू कर दी गई है। इस कड़ी में पंजाब सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ कदम उठाया है और होटल, रेस्त्रां , पब-बार, जिम सभी को बंद कर दिया है। लेकिन दूसरी ओर पंजाब के होटल, रेस्त्रां के मालिकों ने सड़कों पर धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
प्रर्दशन कर रहे कारोबारियों ने सरकार से कहा है कि “यदि राजनीतिज्ञ अपनी सत्ता को बचाने के लिए रैलियां कर सकते हैं, तो हम अपने काराबोर को बचाने के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते ”। इसी तरह से प्रदर्शनकारियों ने देश में 5 राज्यों में हो रहे चुनाव का हवाला देते हुए सरकार से कहा है कि “पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में बड़ी-बड़ी रैलियां की जा रही हैं, उन रैलियों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं वहां कोरोना नहीं है, जबकि कोरोना वहां फैल रहा है जहां पर रैलियां नहीं हो रही हैं ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |