
कोकराझाड़ । कोकराझाड़ के बालाजान तीनाली बाजार में आग लगने से 4 दुकानें जलकर राख हो गई । इस अग्निकांड में 10 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गई । बालाजान तीनाली बाजार स्थित बीपीएफ की डेबरगांव ब्लॉक कार्यालय के पास रात करीब 11.20 बजे एक चाय की दुकान में आग लगी, जिससे चाय दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया ।
इसके चलते पूरा तीनाली कांप उठा । लोगों में डर का माहौल बन गया कि कहीं किसी ने बम विस्फोट कर दिया और सभी आतंकित हो गए। बाद में जब लोग -बाग घर से निकले तो मालूम हुआ कि बाजार में आग लगी है । इस अग्निकांड में पास के अन्य तीन दुकानें भी आग के आगोश में आ गई ।
बाद में अभिशमन गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया जा सके , अगर अभिशमन गाड़ी समय पर नहीं आती तो बीपीएफ कार्यालय भी जलकर राख हो जाता । बाद में बालजान पुलिस चौकी के प्रभारी सुभाष कोच ने बताया कि चाय दुकान में रखे गैस के सिलेंडर फटने के कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |