/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/06/01-1620319290.jpg)
पाकिस्तानी सेना को करारा झटका लगा। अफगानिस्तान की ओर से किए गए हमले में उसके 4 सैनिक मारे गए और 6 बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान से आए विद्रोहियों ने पाकिस्तान के सैनिकों पर हमला कर दिया। ये जवान उस समय पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस हमले में 4 सैनिकों की मौत हो गई है और 6 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए क्वेटा के सेना के अस्पताल भेजा गया है। पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम हर हाल में पूरा होकर रहेगा।
दरअसल, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर जबरन बाड़ लगाने का काम कर रहा है और इसका वहां के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। पिछले साल भी पाक सेना ने एक बयान जारी करके कहा था कि पाक-अफगान सीमा पर तेजी से बढ़े हमले अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए किए जा रहे हैं। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में तालिबान का खुलकर समर्थन कर रही है और अमेरिका के अफगानिस्तान से वापस जाने के ऐलान के बाद तालिबान आतंकी खूनी खेल रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |