/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/16/01-1639643577.jpg)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 नए मामले (Four Omicron Cases In Delhi) सामने आए, जिससे यहां कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। जैन ने कहा, दिल्ली में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के 10 मामले हैं। 10 में से एक को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और नौ अभी भी लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) (LNJP hospital) अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है।
मंत्री के मुताबिक एलएनजेपी में फिलहाल ओमिक्रॉन (Omicron Variants) जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं। जैन ने कहा कि 40 में से 38 कोविड पॉजिटिव हैं और दो संदिग्ध हैं, आठ और संदिग्ध मरीजों को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। एलएनजेपी अस्पताल को ओमिक्रॉन रोगियों (Omicron Variants) के इलाज के लिए समर्पित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने यह भी बताया कि अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है क्योंकि हवाईअड्डे पर विदेश से आने वाले अधिकांश यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जैन ने दिन में पहले सरदार पटेल अस्पताल (Sardar Patel Hospital) में एक डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्नत मशीन एक घंटे में कम से कम 50 मरीजों का एक्स-रे कर सकती है जिससे संक्रमण का जल्द पता लगाने में मदद मिलेगी। गुरुवार तक, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 73 तक पहुंच चुकी है।
इससे पहले तेलंगाना (Omicron Cases In Telangana) और पश्चिम बंगाल (Omicron Cases In WB) में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला बुधवार को सामने आया था। महाराष्ट्र में भी चार और लोगों में इसकी पुष्टि हुई थी। महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान (Omicron Cases In Rajasthan) में 17 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुई है उनमें कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (5), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (1), आंध्र प्रदेश (1), दिल्ली (10) तथा चंडीगढ़ (1) शामिल है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |