उत्तर प्रदेश (UP) में सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कुन्तल 30 किग्रा गौमांस (Beef seized) बरामद किया। 

पुलिस ने बताया कि कलसिया रोड से ग्राम भटपुरा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड के बाद अवैध गौमांस (Beef) के साथ वकील उर्फ छोटा,शहनबाज,शौएब और शेरु को गिरफ्तार कर लिया। 

उनके कब्जे से 130 किग्रा गौमांस, दो तमंचे बरामद किये गये हैं। पुलिस से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे गौवध कर मांस को अपनी गाडी से यहाँ लेकर आते है और आस-पास के गाँवो मे बेच देते है।