पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन (Rana Naved ul Hasan) ने  कहा कि यॉर्कशायर (Yorkshire) के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को एशियाई मूल के खिलाड़ियों के विरुद्ध नस्लवादी अपशब्द (racist comments) कहते हुए सुना था। 2009 सत्र में नावेद यॉर्कशायर में विदेशी पेशेवर खिलाड़ी (Former Yorkshire player Rana) थे और अजमी रकीक के साथ थे। 

वॉन (Michael Vaughan) पर आरोप है कि उन्होंने रफीक से कहा था, तुम जैसे बहुत ज्यादा आजकल टीम में आ रहे हैं। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा। उस दौरान योर्कशायर की टीम में नावेद और अजीम को मिलाकर कुल चार खिलाड़ी एशियाई मूल के खिलाड़ी थे। क्रिकेट का विश्लेषण करने वाले वॉन ने माना कि यॉर्कशायर में नस्लवाद पर अजीम के आरोपों के रिपोर्ट में उनका नाम है। उन्होंने लिखा किमैं पूरी तरह से इनकार करता हूं कि मैंने कभी ऐसे शब्दों (racist comments) का प्रयोग किया है। यह आरोप मेरे लिए बहुत दु:खदायी है और इससे मुझे बड़ा आघात पहुंचा है। मैं पिछले 30 सालों से क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं और कोई ऐसा नहीं कह सकता है कि इस प्रकार के बयान मैंने बतौर खिलाड़ी या कॉमेंटेटर कभी दिए हो, लेकिन नावेद (Rana Naved ul Hasan) ने बताया कि उन्हें विश्वास है उन्होंने वॉन को यह कहते सुना है और वह किसी भी जांच में इसका प्रमाण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।