नोटबंदी पर सवाल उठाने वाले RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को एक बि‍स्किट कंपनी में नौकरी मिली है। उर्जित पटेल को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। पटेल को तत्काल प्रभाव से इस पद पर नियुक्त किया गया है और इस पद पर अगले 5 साल के लिए बने रहेंगे।

ब्रिटानिया ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि उर्जित पटेल को कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है। उनका कार्यकाल 30 मार्च, 2026 तक होगा। सेबी के नियमों के तहत किसी लिस्टेड कंपनी को ऐसी नियुक्ति की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को देनी होती है।

रघुराम राजन के जाने के बाद NDA सरकार ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया था। पटेल ने साल 2016-2018 के बीच दो साल के लिए आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली थी।

डॉ. उर्जित पटेल गवर्नर रहने से पहले रिजर्व बैंक में ही डिप्टी गवर्नर और मॉनिटरी कमिटी के इंचार्ज थे। वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस ऐंड पॉलिसी की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन भी हैं। वह भारत सरकार की संस्थाओं से जुड़ने से पहले करीब 15 साल तक निजी क्षेत्र में सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया था। वह वाश‍िंगटन के ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में साल 2009 से 2012 तक नॉन रेजिडेंट सीनियर फेलो रह चुके हैं।