देश में कोरोना महामारी (Covid19) के मामलों में अचानक आए उछाल से देश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नये मामले मामले (Corona cases in india) सामने आए हैं। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव (amarinder singh corona positive) हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि हल्के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंह ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना की जांच (Corona Test) करवाने की अपील की है। 

रामनिवास गोयल भी कोरोना संक्रमित 

वहीं दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (Speaker Ram Niwas Goyal) भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गोयल ने ट्वीट किया कि मेरा कोविड टेस्ट (Covid19 Test) पॉजिटिव आया है। हल्के लक्षण हैं, मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उन सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अपनी जांच करालें। कृपया सावधानी बरतें। हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी संक्रमित हुए थे लेकिन वह ठीक हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले (Corona cases in Delhi) लगातार बढ़ रहे हैं। दरअसल दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21,259 नए मामले सामने आए, इसके साथ संक्रमण के कारण 23 नई मौतों को दर्ज भी की गईं। राज्य में पॉजिटिव दर बढकऱ़ 25.65 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीज बढकऱ 74881 हैं, इनमें से होम आइसोलेशन में 50796 मरीज, कोविड केयर सेंटर (covid care center) में 627 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 38 मरीज और राजधानी के कई अस्पतालों में 2161 मरीज भर्ती हैं। 

देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले

वहीं देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक लाख 94 हजार 720 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 60 लाख 70 हजार 510 (Corona cases in india) हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढकऱ नौ लाख 55 हजार 319 हो गये हैं। इसी अवधि में 442 और मरीजों की मौत (death to corona) होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढकऱ चार लाख 84 हजार 655 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 60,405 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढकऱ तीन करोड़ 46 लाख 30 हजार 536 हो चुके हैं। इसी अवधि में 17 लाख 61 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गए हैं।