/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/07/1-1628346098.jpg)
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के लिये किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। हुड्डा आज यहां जारी एक बयान में कहा कि गत दिनों लगातार बारिश के कारण कई जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जलभराव के कारण कपास, बाजरा, मक्का, दाल और सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। राज्य सरकार को जल्द नुकसान के आंकलन के लिये विशेष गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गत कई सीजन से किसानों को बेमौसम बारिश, टिड्डी या अन्य कारणों से फसली नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन सरकार मुआवजा देने से कथित तौर पर कतरा रही है। फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से हर सीजन में करोड़ों रुपये के प्रीमियम की वसूली हो रही है लेकिन बदले में उन्हें कथित तौर पर कुछ नहीं मिल रहा है। विपक्ष के नेता ने कहा कि सरकार ने धान को छोड़कर अन्य फसल बोने पर किसानों को ?7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था। लेकिन किसान आज तक इस राशि का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले भी सरकार ने ?5000 प्रति एकड़ राशि देने की बात कही थी लेकिन उसे कोई राशि नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आज बड़ी तादाद में किसान धान छोड़कर मक्की उगा रहे हैं। लेकिन उन किसानों को न सरकार की तरफ से घोषित प्रोत्साहन राशि मिली और ना ही उनकी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर खरीद ही हो रही है। उन्होंने दावा किया कि 1850 रुपये एमएसपी वाली मक्का 1000-1100 रुपये में खरीदी जा रही है। इससे किसानों को दोहरा नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस इस नुकसान की भी भरपाई करने की मांग की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |