समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

अखिलेश ने हाल में हरिद्वार का दौरा किया था। जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत अनेक धार्मिक नेताओं से मुलाकात की थी। गिरि भी कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। हरिद्वार से लौटने के बाद अखिलेश ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। एहतियातन सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, इसलिए मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी काम वर्चुअली शुरू कर रहा हूं।”

वहीं मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के  18,021 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,10,036 हो गई है। इस दौरान कोरोना वायरस से 3,474 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,15,096 हो गई है।वहीं 84 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कुल मौतें 9,236 हो गई हैं। प्रदेश में एक्टिव मामले 95,980 हैं।