अगर आप हमेशा साफ और शुद्ध पानी पीते हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। दरअसल शुद्ध पानी में अब ऐसा खतरनाक जहर घुल चुका है, जो सालों तक खत्म नहीं होगा। इस जहर को फॉरेवर केमिकल के नाम से जाना जाता है। इस संबंध में अब अमरीकी सरकार चौंकन्नी हो गई है और एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी पहली बार इस संबंध में गाइडलाइन लाने वाली है। 

ये भी पढ़ेंः पुरुषों की शक्ति में सुधार के लिए 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं वरदान, सेवन से मिलेंगे गजब के फायदे


एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अब अमरीका की झीलों और नदियों का पानी इतना प्रदूषित हो चुका है कि मछलियों भी जहरीली हो गई हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि फ्रेश वॉटर में पैदा होने वाले मछलियों में 278 गुना फॉरेवर केमिकल मिला है, जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दे सकता है। जब अमरीका की नदी और झीलों की जांच की गई तो पाया गया कि यहां पाए जाने वाले जीवों में 2400 गुना ज्यादा केमिकल मिला है। ऐसे में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप ऐसी झीलों से साल में बस 4 बार ही मछली खाएंगे तो आपके शरीर में पीएफएएस खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः ये पांच टिप्स अपना कर आप अपने वर्क प्लेस को बना सकते हैं तनाव मुक्त, बहुत आसान है तरीका


वहीं चौकाने वाली बात तो यह है कि जो झीलें और तालाब कारखानों से काफी दूर हैं, उनके पानी में भी यह जहरीला केमिकल मिला है। यानी अब ये जहर हर जगह फैल चुका है। माना जाता है कि यह केमिकल कभी खत्म नहीं होता या फिर हजारों साल बाद खत्म होगा। ऐसे में आप सोच चुके होंगे के अब शुद्ध पानी भी आपके लिए खतरनाक बन चुका है। वैज्ञानिक इसे प्लास्टिक से भी ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं। ये जहर सीधे आपकी ग्रोथ और हॉर्मोंस पर असर करता है। इसकी वजह से थायरॉइड और कोलेस्ट्रॉल जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। यहां तक कि गर्भवती में इसकी वजह से मिसकैरेज या समय से पहले शिशुजन्म भी हो सकता है। ऐसे बच्चों का शरीर और ब्रेन ठीक से विकसित न होने की आशंका रहती है।