/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/05/Cricket-1622875147.jpg)
क्रिकेट की दुनिया में इस साल कई तरह के इतिहास पर इतिहास बन रहे हैं। हिस्ट्री के रिकॉर्ड टुट रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ी कमला किए जा रहे हैं। हाल ही में एक इंग्लिश खिलाड़ी डेनियल इब्राहिम ने 16 साल की उम्र में इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 16 साल के डेनियल काउंटी चैंपियनशिप के 131 साल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
जवान इब्राहिम खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से ही क्रिकेट में दुनिया में कोहराम मचा दिया है। बता दें कि पहले इब्राहिम ने 134 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और फिर टॉम कैडमोर को एलबीडब्यूाहि आउट करके फर्स्ट क्लाोस क्रिकेट में अपना मेडन विकेट भी लिया। डेनियल ने 2001 में बिलाल शफायत के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है। बिलाल ने 2001 में मिडिलेक्सि के खिलाफ नॉटिंघमशर की तरफ से खेलते 72 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।
डेनियल ने इंटरनेशनल स्त र के गेंदबाजों के खिलाफ खुद को साबित कर दिया है। डेनियल इब्राहिम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं हैरान रह गया थे, जब मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं, मगर मैं काफी उत्सा हित भी था, हेडिंग्ले से बेहतर कोई मैदान नहीं हैं जिन पर डेब्यून किया जा सके. यह काफी खास था ”। मैच की बात करें तो डेनियल ने 134 गेंदों पर 55 रन बनाए और 8 चौके लगाए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |