राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए सोमवार (Honored Air Force Group Captain Abhinandan Varthaman with the Vir Chakra)  को वीर चक्र से सम्मानित किया. अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई झड़प के दौरान दुश्मन के एफ-16 लड़ाकू विमान (Abhinandan shot down an enemy F-16 fighter jet) को मार गिराया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. 

इस अवसर पर कई अन्य सैन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राइफल्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया, जबकि राष्ट्रीय राइफल्स की 55 वीं बटालियन के मेजर विभूति शंकर डौंडियाल को शौर्य चक्र और राष्ट्रीय राइफल्स की 34वीं बटालियन के नायब सूबेदार सोमबीर को (दोनों को मरणोपरांत) शौर्य चक्र से सम्मानित किया.

शौर्य चक्र से सम्मानित किये जाने वालों में बिहार रेजीमेंट की 8वीं बटालियन के सिपाही कर्मदेव उरांव, गढ़वाल राइफल्स की छठी बटालियन के राइफलमैन अजवीर सिंह चौहान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल जाकिर हुसैन, जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सुभाष चंदर और सीआरपीएफ कांस्टेबल साबले दयानेश्वर श्रीराम शामिल हैं.

 पैराशूट रेजीमेंट के लांस नायक संदीप सिंह, पंजाब रेजीमेंट के ब्रजेश कुमार और ग्रेंडियर्स के सिपाही हरि सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के आशिक हुसैन मलिक और अमन कुमार को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के सर्वोच्च कमांडर, राष्ट्रपति कोविंद ने दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र और 23 शौर्य चक्र सशस्त्र बलों व अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को रक्षा अलंकरण समारोह-1 में सोमवार को प्रदान किए.