/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/12/01-1613104193.jpg)
दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन बेहद अहम है। लालू यादव जेल में रहेंगे या फिर बाहर आएंगे इस पर आज फैसला हो सकता है। लालू यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। अगर लालू यादव को कोर्ट से जमानत मिलती है तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे।
दरअसल लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा की आधी अवधि पूरी करने का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है। आरजेडी प्रमुख की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि दुमका कोषागार मामले में सजा की अवधि पूरा कर चुके है। ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। लेकिन सीबीआइ इसका विरोध कर रही है।
आपको बता दें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव को अदालत से सात साल की सजा मिली है। उनके खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं। चार मामलों में उन्हें सजा मिली है। तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई है। जबकि डोरंडा कोषागार वाले मामले अभी सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई चल रही है। फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण एम्स ले जाया गया है। वहीं उनका इलाज जारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |