टेक्नोलॉजी ने बच्चों को इतना ज्यादा डिस्टर्ब किया है और अपना आदि बना लिया है कि वो कुछ पल भी उससे दूर नहीं रह पाते। ऐसे में जब कोई उन्हें जबरदस्ती उससे दूर करता है तो वो भड़क जाते हैं। हाल ही में अमेरिका का एक छात्र भी भड़क गया जब टीचर ने उसका वीडियो गेम उससे छीन लिया। फिर उसने ऐसा काम कर डाला कि उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद अब ब्रिटेन का हुआ बुरा हाल, आलू-टमाटर के लिए तरस रहे लोग


एक ट्विटर अकाउंट पर अक्सर लड़ाई झगड़े से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दो लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती नजर आ रही है। पहली नजर में आपको देखकर लगेगा कि शायद किसी अपराधी की पिटाई इस तरह से युवक कर रहा है, पर इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।

ये भी पढ़ेंः विनाशकारी भूकंप के बाद भी नहीं थमा प्रकृति का कहर, एक और Earthquake में एक की मौत, 69 घायल


दरअसल, क्लास में एक हाई स्कूल का बच्चा वीडियो गेम खेल रहा था। महिला टीचर को ये देखकर गुस्सा आया और उसने वीडियो गेम छीन लिया। बस छात्र आग बबूला हो गया। वो दौड़ते हुए टीचर के पास आया और उसपर लात-घूसों की बारिश कर दी। टीचर जमीन पर गिर पड़ी पर वो लड़का नहीं रुका। उसने इतनी बार वार किया कि टीचर अधमरी हो गई। लड़का रुकने के मूड में नहीं था पर वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर दूर किया, तब जाकर टीचर की जान बच पाई। इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये घटना फ्लोरिडा के मैटेंजा हाई स्कूल की है और छात्र सिर्फ 17 साल का है। छात्र को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे डिपार्टमेंट ऑफ जुविनाइल जस्टिस ले जाया गया।