इंडोनेशिया के ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता रादित्य जाति ने कहा कि 44 लोग फ्लोरेस तिमूर जिले में और 11 लोग लिम्बाटा जिले में मारे गए।

उन्होंने कहा कि फ्लोरेस तिमूर जिले में 24 लोग और लिम्बाटा में 16 अन्य लोग लापता हैं। जाति ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से 334 घरों के प्रभावित होने के कारण सैकड़ों लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। चार घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, 12 घरों में मामूली नुकसान हुआ है और 17 पानी के तेज प्रवाह में बह गए। जाति ने कहा कि घटनास्थल पर कीचड़ से सनी सडक़ों ने राहत प्रयासों में बाधा उत्पन्न किया है। हालांकि मौसम विज्ञान एजेंसी ने भविष्यवाणी की थी कि इंडोनेशिया के कुछ हिस्से इस सप्ताह भारी और मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं और बड़ी लहरों की चपेट में आ सकते हैं।