/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/09/realme-x7-max-5g-1639051778.jpg)
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज यानी 9 दिसंबर से ‘रियलमी फेस्टिव डेज’ (Realme Festive Days) चल रही है। यहां आप रियलमी के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं। हम आपको इस सेल की एक खास डील के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें आप रियलमी के धांसू 5G स्मार्टफोन को 449 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 29,999 रुपये है।
हम इस डील में जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो Realme X7 Max है, जो एक 5G स्मार्टफोन है। मार्केट में 29,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 10% की छूट के बाद 26,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन का पेमेंट अगर आप किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं, तो आपको प्रीपेड ऑफर के तहत 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को 1,100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस तरह, आपको यह फोन 20,899 रुपये में मिल सकता है।
फ्लिपकार्ट की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस नये स्मार्टफोन को खरीदकर 20,450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपके लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 20,899 रुपये से कम होकर केवल 449 रुपये रह जाएगी।
रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 6.43-इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन सेन्सर 64MP का है, 8MP का एक वाइड ऐंगल लेन्स है और 2MP का एक मैक्रो लेन्स है। सेल्फी लेने और वीडियोज बनाने के लिए इसमें आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है।
फ्लिपकार्ट पर ये रियलमी फेस्टिव डेज सेल में आपको हर प्राइस रेंज के रियलमी स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है और यह सेल 13 दिसंबर तक चलेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |