मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सेना के एक जवान और दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों ने सोमवार शाम बडगाम के पाखेरपोरा बाजार के समीप तैनात सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका।


ग्रेनेड निशाने से चूक गया और कुछ दूरी पर फटा। विस्फोट से एक जवान समेत पांच लोग घायल हो गये। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल है। इसी दौरान मची अफरातफरी में आतंकवादी वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में यह तीसरा आतंकवादी हमला है। सोमवार को श्रीनगर स्थित एक पावरग्रिड स्टेशन पर ग्रेनेड हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया था।


कल शाम को सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंडवारा में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये और एक नागरिक की मौत हो गयी।