/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/app-1637567661.jpg)
आज के समय में हमारे हर काम के लिए एक ऐप (mobile app) आ चुकी है जिनकी मदद से आप अपने दिन के कामों को पूरा कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इनसे आप कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके तहत आप आसानी से घर बैठे कमाई कर सकते हैं—
पेड टू गो (paid to go app)
यह एक वाक और रन ट्रैकर ऐप है जो यूजर को हर मील चलने या दौड़ने के लिए कैश या फिर बिटकॉइन्स देता है इससे आप पेआउट भी खरीद सकते हैं।
स्टेप सेट गो (step set go app)
यह एक मोबाइल फिटनेस रिवार्ड प्लेटफॉर्म है जिससे यूजर्स अपने स्टेप्स को क्रेडिट में बदलकर लाइफस्टाइल रिवार्ड्स रीडीम कर सकते हैं। भारी छूट से लेकर फ्री प्रोडक्ट्स तक, इसमें आप सब जीत सकते हैं।
स्टेपबक
यह फिटनेस से जुड़ी एक मोबाइल ऐप है जो यूजर के स्टेप्स को ट्रैक करके उन्हें ‘Stepbucks’ में कन्वर्ट कर देता है जिससे यूजर को कई सारे कैश रिवार्ड्स और अन्य रिवार्ड्स मिल जाते हैं।
योडो
योडो एक फ्री स्पोर्ट्स और हेल्थ मैनेजमेंट ऐप है जो आपकी तमाम फिटनेस ऐक्टिविटीज, जैसे वॉकिंग, रनिंग और हाइकिंग को रिकार्ड करता है और कई सारे कैश रिवार्ड्स भी देता है।
रनटोपिया
यह एक जीपीएस पर चलने वाला ऐप है जिसे आप अपने स्टेप्स को ऐनलाइज और ट्रैक कर सकते हैं जिनके बाद आपके स्टेप्स को SPC कॉइन्स के रूप में करन्सी में कन्वर्ट कर देता है।
ग्रोफिटर
इस भारतीय ऐप से आप अपनी हर फिटनेस ऐक्टिविटी करने पर कमाई कर सकते हैं। जुमबा, साइकिलिंग और वॉकिंग जैसे किसी भी ऐक्टिविटी को सिलेक्ट करके आप अपने लिए एक फिटनेस गोल सेट कर सकते हैं, जिसके पूरे होने पर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |