हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है और लगातार बारिश होने के कारण वहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। काजा के जनसंपर्क अधिकारी के प्रवक्ता अजय बेन्याल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बेन्याल के अनुसार स्पीति उपमंडल के लोसर और छचिम गांव में इस मौसम की पहली अच्छी बर्फबारी हुई और लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के अन्य इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई और वहां काले बादल छाए हुए हैं। 

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी से मांगा जवाब, केस ट्रांसफर के आदेश को दी है चुनौती


काजा में न्यूनतम तापमान शुन्य डिग्री से नीचे और जिला मुख्यालय केलांग में तीन डिग्री दर्ज की गई। कांगड़ा जिले के गुलेर (विरासत गांव) में 81.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि धर्मशाला में (81.3 मिमी), गोहर (मंडी) और पांवटा साहिब (सिरमौर) में 80-80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर फंस गए थे दो पर्यटक, जब तक पहुंची बचाव टीम हो गया ऐसा हादसा


मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर और मंडी जिलों में अतिवृष्टि होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल- स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है और कुछ घंटों के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है।