/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/17/dailynews-1631859271.jpg)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जनाजे के दौरान गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए. स्थानीय समाचारों के मुताबिक, दो गुटों के लोगों के बीच अंतिम संस्कार की नमाज के दौरान जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोलियां चलीं. घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से 10 की हालत गंभीर है.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिविर के रास्ते को लेकर एक विवाद हुआ था. इसमें महिला सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.
पुलिस ने बताया था कि घटना कोहाट के गमकोल अस्थाई शिविर में तब यह घटना हुई, जब शिविर के मार्ग को लेकर रिश्ते के दो भाइयों के परिवार में विवाद हो गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |