/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/fire-1-1618387882.jpg)
मध्य प्रदेश में आग ने बहुत तांडव मचाया है। रिपोर्ट से ज्ञात हुआ है कि सतना में तो आग ने इस साल करीब सात सौ किसानों को बर्बाद कर दिया है। खेतों में आग लगने से फसले चौपट तो हुई साथ ही कोरोना ने भी हाहाकार मचाए दिया है। हाल ही में गेहूं के खेत में आग लगने की सबसे बड़ी घटना सामने आई। लगभग 400 एकड़ से ज्यादा रकबे में लगी फसल जलकर राख हो गई है।
किसानों की मेहनत पर आग की लपटें भारी पड़ गई है। दूसरी तरफ से कोरोना ने किसानों और ज्यादा मौत दे दी है। 400 एकड़ की एक मीनट में फसल खाक हो गई है। सतना जिले के जैतबारा कस्वे के पास मेंहुती गांव में एक खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी थी जिसमें विकराल रूप ले लिया। हवा चलने के कारण ये तेज़ी से फैली और आस पास के खेतों को भई अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने कैसे तैसे करके आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल राख हो चुकी थी। आग की लपटों ने लगभग चार सौ एकड़ में लगी खेत में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल को राख में तब्दील कर दिया। कुछ फसल कटी थी लेकिन खलिहान तक नहीं पहुंची थी। 200 किसान बर्बाद इस अग्निकांड में मेहुती और सुहास गांव के लगभग दो सौ किसानों के सपने आग की लपटों में झुलस गए। सांसद गणेश सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार सर्वे कराकर किसानों को हर्जाना देगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |