/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/21/01-1613886870.jpg)
काम का जुनून तो कई लोगों के सिर पर सवार होता है, लेकिन इस जुनून में सभी सीमाएं पार करने वाले कम ही होते हैं। ऐसे ही एक शख्स है कनाडा के वैंकूवर में रहने वाले तीस वर्षीय जोशुआ बन्र्स । जोशुआ एक स्टेज कलाकार और सरीसृप विक्रेता हैं। वह स्टेज पर अकसर ड्रेगन की भूमिका निभाते हैं। यही कारण रहा कि जोशुआ ने सचमुच का ड्रेगन बनने की ठानी और 19 साल की उम्र से ही प्लास्टिक सर्जरी करवाना शुरू कर दिया।
जोशुआ ने सबसे पहले अपनी जीभ को दो हिस्सों में कटवाया। जोशुआ का कहना है कि उन्हें महसूस हुआ कि ऐसा करने पर वह अपनी परफॉर्मेंस बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं। लोगों ने भी उनकी तारीफ की। इसके बाद उन्हें हर साल एक टैटू गुदवाने या फिर अपने शरीर में बदलाव करने की ठानी और आखिरकार उन्हें ड्रेगन का रूप मिल ही गया। जोशुआ ने न सिर्फ अपनी आंखों में टैटू बनवाए हैं, बल्कि अपने माथे पर सिलिकॉन के सींग और हाथों में ड्रेगन कट्स बनवाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कानों को भी ड्रेगन के कानों की तरह कटवा लिया है। अपने इस जुनून के लिए जोशुआ ने लाखों रुपए और हजारों घंटे लगाए हैं। लेकिन वह अपने लुक से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब वह अपने करेक्टर में पहले से ज्यादा रमे हुए हैं। जब लोग उन्हें पलटकर देखते हैं, तो उन्हें अच्छा लगाता है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए बन्र्स ने अपनी पीठ पर एक ड्रेगन टैटू बनवाया है, जिसे बनाने में करीब 51 घंटे लगे थे। जोशुआ की गर्लफ्रेंड 40 वर्षीय ट्रिस्टन रिस्क उनके इस सफर में उनका साथ दे रही है और उन्हें इस जुनून को पूरा करने के लिए समर्थन देती हैं। हालांकि बन्र्स के माता-पिता इससे खुश नहीं हैं, इसलिए घर छोडऩे के बाद उन्होंने अपनी पहली सर्जरी करवाई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |