/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/09/dailynews-1628496658.jpg)
झारखंड के धनबाद में दिव्यांग मूकबधिर बच्ची से छेड़खानी पर जमकर बवाल मचा. पत्थरबाजी में मुखिया, सरपंच समेत कई लोग घायल हो गये। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों गिरफ्तार किया।
जिले के बलियापुर थानाक्षेत्र के करमाटांड़ में दिव्यांग मूकबधिर बच्ची से स्थानीय दुकानदार ने छेड़खानी की। दिव्यांग बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। गुस्साये परिजन आरोपी दुकानदार के पास पहुंचे और मारपीट करने की कोशिश की। बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी में करमाटांड़ के मुखिया और सरपंच समेत कई लोग घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर स्थिति तनावपूर्ण की जानकारी पाकर सिंदरी एसडीपीओ अभिषेख कुमार, बलियापुर पुलिस के अलावा आस-पास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची दुकान में मुढ़ी खरीदने के लिए गई थी। इस दौरान दुकानदार गलत नियत से दुकान के अंदर ले जाने लगा। किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली। एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद के कारण यह घटना घटी। फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |