/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/09/fegent-island-1678350207.png)
नई दिल्ली। आज के समय में भी एक तरफ पूरी दुनिया में कई देश अपनी सीमाओं को लेकर लड़ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर रूस और यूक्रेन लड़ रहे हैं वहीं, भारत-चीन का सीमा विवाद भी चरम पर है. इतना ही नहीं बल्कि अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी सीमा विवाद देखा जा रहा है. लेकिन इन सबके अलावा इस दुनिया में एक ऐसा आईलैंड भी है जो हर 6 महीने में अपना देश ही बदल लेता है. इस अनोखे आईलैंड पर 6 महीने एक देश का शासन रहता है तो 6 महीने दूसरा देश राज करता है.
यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध छोड़ो, यहां सिर्फ एक तरबूज के लिए भिड़ गए 2 देश, मारे गए सैंकड़ों लोग
ये है अनोखा आईलैंड
आपको बता दें कि इस आईलैंड का नाम फीजैंट द्वीप है. यह आईलैंड फ्रांस और स्पेन के बीच स्थित है. इसी आईलैंड को लेकर इन दोनों देशों के बीच 1659 में एक समझौता हुआ था. इस समझौते तहत 6 महीने इस पर फ्रांस का और 6 महीने स्पेन का राज रहता है. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि फ्रांस और स्पेन के बीच इस आईलैंड को लेकर कभी कोई युद्ध नहीं हुआ है. फ्रांस और स्पेन प्रत्येक 6 महीने पर इस आईलैंड पर बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से शासन करते हैं.
यह भी पढ़ें : महाशक्ति पर भारी पड़ी सहनशक्ति, जानिए क्यों यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पाया रूस
इसलिए हुआ था समझौता
इस आईलैंड को लेकर सन् 1659 में स्पेन और फ्रांस के बीच एक समझौता हुआ था जिसको पायनीस संधि कहा जाता है. यह अनोखा आईलैंड 200 मीटर लंबा और लगभग 40 मीटर चौड़ा है. यह द्वीप एक नदी के बीचों-बीच पड़ता है जिसको लेकर सदियों से इस कशमकश थी कि इस पर शासन किसका होगा. जिसके बाद स्पेन और फ्रांस ने आपसी सहमति से इस आईलैंड को लेकर एक समझौता किया और इस समझौते में यह शर्त मानी गई कि 6 महीने यह आईलैंड फ्रांस के पास रहेगा और 6 महीने इस पर स्पेन शासन करेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |