हर परिवार चाहता है कि वह अपने प्यारे सदस्य की आखिरी इच्छा पूरी करे, लेकिन हाल ही में एक बेटे और बेटी ने जब अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी की तो वे चर्चा में आ गया। दरअसल, केविन मैकग्लिनी नामक शख्स ने आखिरी इच्छा बताई थी कि उनकी अस्थियों को यूके में मौजूद उनके पसंदीदा पब के बाहर बहाया जाए। 

केविन के बेटे ओवेन और बेटी कैसिडी ने पिता की ये इच्छा पूरी की। उन्होंने केविन की राख को लेकर बीयर के एक पाइंट में डाला और फिर पब के बाहर बनी नाली में बहाया। इस दौरान उनका सारा परिवार पब में आया था। ओवेन ने सभी को बताया कि हो सकता है कि ये आपको पागलपन लगे लेकिन मेरे पिता की अंतिम इच्छा ये ही थी।

उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता इस पब को काफी पसंद करते थे। वो यहां रोज आते थे। कहते थे, मेरी अस्थियों को यहां बाहर ही बहाना ताकि मैं इसके जरिए अपने लोकल लोगों से मरने के बाद भी मिल पाऊं। जब भी लोग यहां से गुजरा करेंगे तो वो मुझे जरूर याद करेंगे।