/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/27/Nitish-Kumar-Tejashwi-Yadav0-1603784360.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार अब जनता को लुभाने के बजाए किसी और मोड़ पर भी ही जा रहा है। चुनाव के प्रचार प्रसार में किस राजनेता के कितने बच्चे हैं और किस राजनेता के कितने भाई-बहन है इसके बारे में सियासत चल रही है। देश के विकास करने वाले अपने बच्चों को पैदा करने के विकास में लगे हुए हैं। ऐसा कहना है तेजस्वी यादव का। जिसने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतिश कुमार पर तंज कसा है।
प्रचार प्रसार में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान का हैरान कर देने वाला करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि मोदी जी भी 6-7 भाई बहन हैं इसी के साथ नीतीश कुमार जी कौनसा पीछे रहने वालों में से है उनके खुद के 8 बच्चे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नीतिश ने हाजीपुर में एक रैली में कहा कि जो लोग 8-9 बच्चा पैदा कर रहे हैं वो विकास क्या करेंगे।
इस बयान पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं की मर्यादा को ठेंस पहुंची है। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार और गरीबी पर बात करने से बच रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि सत्ता संरक्षण में मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में 34 अनाथ बच्चियों के साथ हुए जन बलात्कार के मुख्य आरोपी को मुख्यमंत्री ने बचाया ही नहीं, बल्कि उसके घर जन्मदिन की पार्टी में गए। और उसे चुनाव भी लड़वाया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |