नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को यहां एक किताब की लॉन्चिंग में लोगों को खूब हंसाया।  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति पैदा कर दी है।  जब से ये महामारी आई है, तब से मैंने अपनी पत्नी को किस तक नहीं किया है।  इस पर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हंस पड़े।  फारूक का ये वीडियो वायरल रहा है। 

फारूक ने कहा कि स्थिति यह है कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है।  अब्दुल्ला ने कहा- मैं अपनी पत्नी को किस तक नहीं कर सकता. गले लगने का तो सवाल ही नहीं है जबकि दिल ऐसा करना चाहता है।  मैं ये इमानदारी से कह रहा हूं। 

अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है।  लेकिन ये वक्त ही बताएगा कि ये वैक्सीन कितनी असरदार है।  अल्लाह करे ये बीमारी खत्म हो जाए, लेकिन आज कल तो डर लगता है हाथ मिलाने से और गले लगाने से।  इस पर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। 

जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,343 हो गई है।  संक्रमण के नए मामलों में 61 मामले जम्मू संभाग और 65 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।